Events and Activities Details
Event image

Extension Lecture on Women Empowerment.


Posted on 13/11/2021

राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर में महिला प्रकोष्ठ की ओर से एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें एम. एल. एन. कॉलेज से सेवानिवृत प्रोफ़ेसर डॉ. बी. मदनमोहन ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि समाज की गली सड़ीं परंपराओं को छोड़ कर हमें तार्किक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। सभी को अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्णय लेना चाहिए। इस प्रक्रिया में पुरुषों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। पुरुषों को महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्ण दृष्टिकोण अपनाना होगा। इसकी शुरुआत हमें परिवार से करनी होगी । बालक और बालिकाओं में भेदभाव को ख़त्म करना होगा। प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को क़ानून के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर प्रो.हेमप्रभा , प्रो. रोहित कुमार, प्रो सोहनलाल व प्रो. स्वाति उपस्थित रहे।